कोपरा। प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नगर पंचायत कोपरा से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जहाँ पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात 25 जुलाई की रात को हुई, जिसका खुलासा अब हुआ है।
क्या है पूरा मामला? प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
नगर पंचायत कोपरा निवासी चुम्मन साहू बिजली विभाग में कार्यरत था। उसी विभाग में काम करने वाला दौलत राम पटेल भी उसका सहकर्मी और गांव का ही रहने वाला था। दौलत का चुम्मन साहू के घर आना-जाना था, जिसके चलते चुम्मन की पत्नी प्रतिमा साहू और दौलत के बीच प्रेम संबंध पनप गए।
इस संबंध की भनक पति चुम्मन साहू को लग चुकी थी, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इन झगड़ों से तंग आकर प्रतिमा ने प्रेमी दौलत के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रच डाली।
हत्या की रात क्या हुआ?
25 जुलाई की रात दौलत पटेल ने चुम्मन साहू को अत्यधिक शराब पिलाकर अर्धमूर्छित कर दिया और उसे घर भेज दिया। जब वह बिस्तर पर बेहोश होकर सो गया, तब दौलत रात में प्रतिमा के घर पहुंचा और तकिया से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान पत्नी प्रतिमा ने अपने पति के पैर पकड़े रखे ताकि वह विरोध न कर सके।
हत्या के बाद दौलत मौके से फरार हो गया। अगली सुबह गांव में अफवाह फैला दी गई कि चुम्मन की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है और उसका अंतिम संस्कार भी करा दिया गया।
कैसे हुआ खुलासा?
हालाँकि, चुम्मन साहू के पिता को शक हुआ और उन्होंने पांडुका थाना में आवेदन दिया। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो प्रतिमा साहू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और प्रेमी दौलत के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की।
आरोपियों को भेजा गया जेल
पांडुका पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
https://youtube.com/@cgallvidios?feature=shared