जगदलपुर। जिला स्तरीय युवा महोत्सव का गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण आयोजन जगदलपुर इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम परिसर स्थित खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में शनिवार 20 दिसंबर को किया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव मुख्य अतिथि तथा जिला पंचायत सदस्य एवं खेल एवं युवा कल्याण समिति के सभापति बनवासी मौर्य अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। महोत्सव का उद्देश्य जिले की उभरती युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाना रहा।
जगदलपुर में विजेताओं को विधायक किरण सिंह देव ने किया पुरस्कृत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने युवाओं के प्रति अपने विशेष लगाव को व्यक्त किया। उन्होंने अपने विलंब के लिए क्षमा याचना करते हुए कहा कि व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद बस्तर के प्रतिभावान युवाओं से मिलने का अवसर वे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहते थे। उन्होंने कहा कि बस्तर कला, संस्कृति और प्रतिभाओं की दृष्टि से समृद्ध अंचल है और यहां के युवाओं में अपार संभावनाएं हैं।
इस दौरान देव ने कहा कि बस्तर में शीघ्र ही ‘बस्तर पण्डूम’ का भव्य आयोजन किया जाएगा, जो क्षेत्रीय संस्कृति और प्रतिभाओं को नई पहचान देगा। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने और अंचल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया तथा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

वहीं खेल एवं युवा कल्याण समिति के सभापति श्री बनवासी मौर्य ने अपने संबोधन में शासन द्वारा संचालित विभिन्न युवा कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही उन्होंने समिति के सभापति का दायित्व स्वीकार किया है। अंत में उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मां दंतेश्वरी की कृपा बने रहने की प्रार्थना की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री नंदिनी साहू सहित शिक्षकगण एवं प्रतिभागी युवा शामिल थे।



