गरियाबंद में भक्ति एवं अध्यात्म का विराट उत्सव होने जा रहा है। नगर के गांधी मैदान में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें परम पूज्य दीदी पंडित पलक नरेश दुबे जी अपने मुखारबिंद से भगवान शिव की अद्भुत महिमा, भक्ति और जीवन दर्शन का रसपान कराएंगी।
गरियाबंद में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन
आयोजन समिति ने सभी शिवभक्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि इस पावन कथा में सम्मिलित होकर भगवान शिव की कृपा एवं पुण्य लाभ प्राप्त करें।
शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ दिनांक 22 नवंबर से होने जा रहा है, गांधी मैदान में आयोजित कथा का समय दोपहर 1:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक होगा।

समापन तिथि 29 नवंबर को पार्थिव शिवलिंग पूजन,भव्य रुद्राभिषेक साथ ही भंडारा आयोजित किया जायेगा,आयोजन समिति श्री शिव शक्ति महिला परिवार एवं समस्त नगरवासी गरियाबंद शिवमहापुराण कथा की विशेष तैय्यारियाँ की जा रही है।



