Gariyaband News: HDFC बैंक परिवर्तन समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निवसीड संस्था के माध्यम व मत्स्य विभाग गरियाबंद के सहयोग से गरियाबंद विकासखंड के 10 परियोजना ग्रामों के 45 मछली पालक किसानों को मछली का उन्नत बीज रोहू कतला व मृगल का बीज वितरण कराया गया। मछली बीज से लाभान्वित किसानों को गत वर्ष समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के अंतर्गत खेत तालाब निर्माण में सक्षमता प्रदान किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य भू-जल संचयन करना व खेत तालाब के माध्यम से आजीविका वृद्धि के लिए मछली पालन कर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सके। लाभांवित परिवारों को मछली पालन के लिये ग्राम में होने वाले जागरूकता बैठक के दौरान निवसीड संस्था गरियाबंद के माध्यम से जानकारी प्रदान किया गया था। मछली पालन को प्रोत्साहित करने के लिये मत्स्य विभाग गरियाबंद के सहायक मत्स्य अधिकारी श्री पूरण सिंह दीवान जी द्वारा मछली बीज प्राप्त किसानों को मछली पालन के लिए आवश्यक सावधानियों के लिए दिशा निर्देश प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये निवसीड संस्था गरियाबंद का योगदान सराहनीय रहा।