
Gariyaband News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपलछेड़ी, विकासखंड व जिला गरियाबंद में शासन की सरस्वती साइकिल योजनानुसार कक्षा 9वी के अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को साइकिल वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 से फिरतू राम कंवर, जनपद सदस्य वीरेंद्र ध्रुव, सरपंच पिपरछेड़ी गैंदलाल दीवान अध्यक्ष, शाला विकास समिति श्री अश्वनी वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दीपेश दीवान, पालक सदस्य श्री बहुरी राम अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, साथ ही विद्यालय से प्राचार्य बसंत त्रिवेदी, वरिष्ठ व्याख्याता कामता प्रसाद साहू, वीरेंद्र सिन्हा, दिनेश निर्मलकर, किरण दीवान, हरि नारायण यादव, दीपक गवली, डॉ. ओमप्रकाश वर्मा, श्रीमती नूतन साहू, श्रीमती योगेश्वरी यादव, हेमंत कुमार दाऊ, सूरज महाड़िक सहित अन्य कर्मचारी हितेंद्र सिन्हा, पुरषोत्तम ध्रुव, टेकराम की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बच्चों को हर्ष व्याप्त था, साइकल पाकर विद्यार्थियों में खुशी की लहर जाग उठी। अपने संबोधन में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य फिरतू राम कंवर जी ने इस योजना के बारे में बच्चों को समझाया और इसके लिए शासन को इस मंच के माध्यम से धन्यवाद दिया। उपस्थित जनपद सदस्य वीरेंद्र ध्रुव, सरपंच गैंदलाल दीवान ने भी कहा कि ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान करती है। अध्यक्ष शाला विकास समिति अश्वनी वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दीपेश दीवान, पालक सदस्य भंवरी राम व विद्यालय के प्राचार्य बसंत त्रिवेदी ने अपने आशीर्वचन उद्बोधन में इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और शासन को धन्यवाद करते बच्चों को रोज विद्यालय आने व पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने में जोर दिया गया ।



