
Gariyaband News: छुरा आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा, कोसमी छुरा, गरियाबंद में उच्च शिक्षा, भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय के आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आजादी का महोत्सव के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक ‘ मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें विश्वविद्यालय में आज के कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय परिसर में ‘वसुधा वंदन एवं पंच प्रण प्रतिज्ञा’ कार्यक्रम के तहत 75 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया l कार्यक्रम में विश्विद्यालय के कुलपति के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ और हराभरा रखने का संकेत दिया गया l और शपथ ग्रहण कराया गया l कार्यक्रम में गोद ग्राम कोसमी के सरपंच, विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, सयुक्त कुलसचिव, अकादमिक अधिष्ठाता सभी विभागों के विभाग प्रमुख, प्राध्यापकगण, बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा सभी कर्मचारीगण मौजूद थे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक प्रीतम राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमुख के द्वारा दिया गया।