गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जतमई-घटारानी रोड पर हुई डकैती की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना छुरा और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई।
गरियाबंद: थाना छुरा और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई सफल
घटना कैसे हुई: प्रार्थी तुलेष्वर सेन अपने दोस्तों डिगेश्वर यादव और कलीराम यादव के साथ जतमई-घटारानी घूमने गए थे। शाम करीब 4 बजे दर्शन कर वापस लौटते समय केडिआमा तालाब के पास तीन मोटरसाइकिलों में सवार सात युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए गाली-गलौच कर तीन मोबाइल व कुल 4400 रुपये लूट लिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला धारा 296, 115(2), 310(2) भा.दं.सं. के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की तत्परता: वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मुखबिरों को सक्रिय करते हुए पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू की और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- सत्यम साहू, निवासी बरोण्डा थाना राजिम
- टिकु उर्फ टिकेश्वर यादव, निवासी खम्हरियाडीह, जिला बेमेतरा
- हेमंत उर्फ हिरेश साहू, निवासी बरोण्डा थाना राजिम
- करन साहू, निवासी करेलीछोटी, जिला धमतरी
- योगेश्वर उर्फ योगु निषाद, निवासी स्कूलपारा बरोण्डा
- राहुल गेंडरे, निवासी विधानसभा रायपुर
- एक विधि से संघर्षरत बालक

क्या मिला बरामद: डकैती में लूटे गए 03 मोबाइल फोन सभी सामान समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जे में लिया गया, पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार योगेश्वर निषाद, राहुल गेंडरे और सत्यम साहू अतदन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ गरियाबंद, धमतरी और रायपुर में पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।



