गरियाबंद। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर गरियाबंद पुलिस द्वारा सराहनीय पहल की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 12 नवंबर 2025 को पुलिस लाइन गरियाबंद में सड़क सुरक्षा मितानों की बैठक आयोजित की गई।
सड़क सुरक्षा मितानों की बैठक आयोजित
बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देने के तरीकों पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर एसडीओपी निशा सिन्हा, जिला अस्पताल के डॉ. वी. बी. अग्रवाल एवं मनमोहन ठाकुर ने उपस्थित मितानों को दुर्घटना के दौरान उठाए जाने वाले जरूरी कदमों की जानकारी दी।
विशेषज्ञों ने बताया कि सड़क हादसे के बाद ‘गोल्डन ऑवर’ यानी पहले एक घंटे के भीतर यदि सही उपचार और सहायता दी जाए तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। प्रशिक्षण के दौरान मितानों को प्राथमिक उपचार, घायल को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने, तथा एम्बुलेंस व पुलिस को तुरंत सूचना देने जैसे व्यावहारिक पहलुओं पर जानकारी दी गई।

इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा मितानों को सक्षम बनाकर जिले में सड़क हादसों से होने वाली मौतों को कम करना है। गरियाबंद पुलिस ने बताया कि आगे भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े।




