राजिम। APK फाइल से मोबाइल हैक कर की ऑनलाइन ठगी के मामले में गरियाबंद पुलिस ने अहम सफलता हासिल करते हुए उत्तराखंड से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक महिला को APK फाइल भेजकर उसका मोबाइल हैक किया और उसके PhonePe से ₹1.42 लाख की ठगी की।
APK फाइल से मोबाइल हैक कर की ऑनलाइन ठगी
पीड़िता ने सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि अज्ञात आरोपी ने APK फाइल भेजकर पीड़िता के मोबाइल को हैक कर लिया था। इसके बाद आरोपी मोबाइल में मौजूद वित्तीय ऐप्स की जानकारी चुराकर ठगी को अंजाम दिए। जांच में यह भी पाया गया कि ठगी की राशि का उपयोग कर आरोपियों ने ऑनलाइन शॉपिंग एप्स से इलेक्ट्रॉनिक्स और गिफ्ट वाउचर्स खरीदे।
सायबर सेल की मदद से राजिम व पांडुका पुलिस की टीम गठित कर उत्तराखंड भेजा गया, जहाँ से अमन कुमार मीणा और अमित कुमार मीणा नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि ठगी की राशि से दो लैपटॉप और तीन मोबाइल खरीदे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) BNS और 66(D) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
गरियाबंद पुलिस की अपील: पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए APK फाइल या लिंक को न खोलें। इससे आपका मोबाइल हैक होकर आपकी व्यक्तिगत व वित्तीय जानकारी खतरे में पड़ सकती है। स्वयं सतर्क रहें और दूसरों को भी साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक करें।
गरियाबंद पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक न करे न ही किसी भी प्रकार के APK फ़ाइल अथवा अन्य किसी ऐप्प को इनस्टॉल करें इससे बचाव हेतु आम जन में जागरूकता को लाये किसी भी प्रकार के ऑनलाइन धोकाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें अथवा https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें या नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें