मैनपुर। गरियाबंद पुलिस ने नशीली दवाइयों के सप्लायर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले की विवेचना के दौरान की गई।
गरियाबंद पुलिस ने नशीली दवाइयों सप्लायर को किया गिरफ्तार
मामला थाना मैनपुर के अपराध क्रमांक 67/25 धारा 22(ख) एनडीपीएस एक्ट से जुड़ा है। 25 जून 2025 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी ओमकार उर्फ रिंकू सोनवानी को 840 नग नशीली दवाई बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया था कि वह नशीली दवाईयों मेडिकल संचालक देवाशिश मेहेर से सप्लाई करवाता है।
https://youtube.com/@cgallvidios?feature=shared
पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी देवाशिश मेहेर (पिता – गंगाराम मेहेर, उम्र 27 वर्ष, निवासी गण्डाबहली, थाना सीनापाली, जिला नुआपाड़ा, ओडिशा) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने मेडिकल स्टोर के माध्यम से नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक पुराना मोबाइल, मेडिकल लाइसेंस, और फोनपे ट्रांजेक्शन की प्रतियां जब्त कीं। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गरियाबंद पुलिस की यह कार्रवाई अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।