गरियाबंद। मुखबीर द्वारा थाना प्रभारी मैनपुर को सूचना प्राप्त हुआ कि, पीकप वाहन क्रमांक UK 16 CA 3798 में अवैध रूप से एल्युमिनियम केबल वायर को लोड कर ले जा रहा था।
एल्युमिनियम केबल वायर चोरी के संदेही 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम तैयार कर मुखबीर द्वारा बताये गये घटना स्थल ग्राम गौरघाट तहसील ऑफिस के पास मुख्य मार्ग एनएच 130 सी के पास पहुच घेरा बंदी कर आते हुए पीकप वाहन क्रमांक UK 16 CA 3798 को रोक कर चेक करने पर पीकप में लोड एल्युमिनियम केबल बिजली वायर पाया गया। उक्त एल्युमिनियम केबल वायर के संबंध में संदेहियों से पुछताछ किये जाने पर कोई वैध दस्तावेज उनके द्वारा पेश नहीं किया गया।
आरोपीयों से नाम/पता पुछे जाने पर अपना नाम/पता- 1) मो. सलमान कुरैशी पिता मो. मुस्तगीम कुरैशी उम्र 28 वर्ष निवासी कुशालपुर थाना सहसपुर देहरादुन उत्तराखण्ड, 2) शान मोहम्मद पिता मोहम्मद शफी अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती सुजावलपुर पोस्ट/थाना गंजडुण्डुवारा तह. पटयाली जिला कासगंज उत्तर प्रदेश का होना बताया गया।

दोनों आरोपियों के कब्जे से एल्युमिनियम केबल वायर को तौल कराने पर 2460 किलो कीमती 2,50,000/- रूपये को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 35(1) बीएनएसएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 







