गरियाबंद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं राज्य सरकार के आह्वान पर गरियाबंद जिले में विशेष पहल की गई। गरियाबंद कलेक्टर के मार्गदर्शन, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक के समन्वय तथा जिला चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से जिला स्तरीय मेगा आँकलन एवं चिन्हाकन शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय गरियाबंद में किया गया।
जिला स्तरीय मेगा आँकलन एवं चिन्हाकन शिविर
इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक शिवेश शुक्ला, एपीसी योगेश पटेल, बीआरसीसी छन्नू सिन्हा, बीआरपी एकता कुर्रे, तुलजा ध्रुव, गोस्वामी मैडम, स्पीच थैरेपिस्ट राधिका साहू, आया ऐश्वर्या सिन्हा एवं उर्वशी पराना सहित कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष सहयोग शैक्षिक समन्वयक प्रशांत डबली, संतराम भैसवाड़े, दयालु नेताम, सर्वांकर, मनोज चंद्राकर, अशोक तिवारी, लोकेश्वर सोनवानी एवं फलेंद्र ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया।
शिविर में जिलेभर से 250 से अधिक लोग उपस्थित हुए, जिसमें 100 बच्चों का चिन्हाकन, 60 बच्चों के प्रमाण पत्रों का निर्माण एवं जरूरतमंद बच्चों को उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की सफलता ने जिले में समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में नई उम्मीदें जगाई हैं।