गरियाबंद। सावन के पावन सोमवार को नाग दिखा शिव पार्वती मंदिर में आस्था और रहस्य का अद्भुत संगम देखने को मिला, राजिम से लगे परतेवा गांव के प्रसिद्ध शिव मंदिर में आज सुबह एक नाग सांप की उपस्थिति ने श्रद्धालुओं को चौंका दिया।
नाग बना आस्था का प्रतीक सावन सोमवार को शिव मंदिर पहुंचा नाग, श्रद्धालुओं में कौतूहल
यह नाग शिव-पार्वती की मूर्ति से लिपटा हुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर लोगों में आश्चर्य और भक्ति का संचार हुआ। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने इस दृश्य को भगवान शिव का चमत्कार मानते हुए नागदेव की पूजा अर्चना शुरू कर दी। देखते ही देखते यह घटना पूरे गांव में फैल गई और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे।
स्थानीय लोगों का मानना है कि सावन में भगवान शिव को नाग का प्रिय साथी माना जाता है, और यह घटना किसी शुभ संकेत से कम नहीं है।
मंदिर समिति और ग्रामीणों ने सांप को नुकसान न पहुँचाते हुए उसकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा। कुछ समय बाद नाग धीरे-धीरे मंदिर परिसर से बाहर चला गया।
यह अद्भुत दृश्य मोबाइल कैमरों में भी कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।