गरियाबंद। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली मितानिनों ने आज बड़ा आंदोलन करते हुए तिरंगा चौक पर नेशनल हाईवे को चक्का जाम कर दिया। आंदोलनकारी मितानिन रायपुर में होने वाले राज्यस्तरीय प्रदर्शन में शामिल होने जा रही थीं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने गरियाबंद में ही सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मितानिनों को पुलिस प्रशासन कर रहा है समझाइश
आंदोलन की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मितानिनों को समझाइश देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मितानिनें अपनी मांगों को लेकर अड़ी हुई हैं और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही हैं।
दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें
अचानक हुए चक्का जाम से नेशनल हाईवे-130 सी पर लंबा जाम लग गया है। दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं, जिससे यात्री और ग्रामीण परेशान हो गए हैं।
आंदोलन का कारण
मितानिन लंबे समय से अपनी मानदेय वृद्धि, स्थायीकरण और कार्य के अनुसार सम्मानजनक待遇 की मांग कर रही हैं। रायपुर में होने वाले बड़े आंदोलन में शामिल होने के लिए वे जा रही थीं, लेकिन गरियाबंद में रोकने के बाद उन्होंने वहीं चक्का जाम कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
मौके पर तनाव की स्थिति
हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन लगातार बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक आंदोलनकारी मितानिन पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।






