गरियाबंद/छुरा। गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के घटकर्रा हाईस्कूल में सोमवार सुबह शिक्षा व्यवस्था ठप हो गई, जब नाराज़ छात्रों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। छात्र-छात्राएं अपने प्रिय संस्कृत शिक्षक ओमप्रकाश साहू की वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं।
घटकर्रा हाईस्कूल में छात्रों ने जड़ा ताला
मिली जानकारी के अनुसार, युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत घटकर्रा हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक ओमप्रकाश साहू का तबादला मैनपुर ब्लॉक के तेलखुटी हाईस्कूल कर दिया गया है। इस निर्णय से असंतुष्ट छात्रों ने स्कूल परिसर में पढ़ाई-लिखाई बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पहले भी सौंपा था ज्ञापन
छात्रों का कहना है कि ओमप्रकाश साहू न केवल संस्कृत विषय को रोचक तरीके से पढ़ाते थे, बल्कि वे अनुशासन और मार्गदर्शन में भी छात्रों के प्रिय रहे हैं। उनका तबादला होने से पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
इसी मांग को लेकर 7 अगस्त को छात्र और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से कलेक्टर गरियाबंद के नाम ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने से छात्रों में आक्रोश बढ़ गया है।
पढ़ाई पूरी तरह ठप
सोमवार सुबह छात्रों ने कक्षा में जाने से इनकार कर दिया और मुख्य गेट पर ताला जड़कर नारेबाजी शुरू कर दी। “हमारे गुरुजी वापस लाओ”, “संस्कृत शिक्षक की वापसी करो” जैसे नारे स्कूल परिसर में गूंजते रहे।
इस दौरान शिक्षक-कर्मचारी और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
प्रशासन की नजर
घटना की सूचना शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार, छुरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और मैनपुर ब्लॉक के संबंधित अधिकारी स्थिति को शांत कराने के लिए जल्द घटकर्रा पहुँच सकते हैं। वहीं, विभागीय सूत्रों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया नियमों के तहत हुई है, लेकिन छात्रों की मांग पर विचार किया जा सकता है।
ग्रामीणों का समर्थन
गांव के कई अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने भी छात्रों के इस आंदोलन का समर्थन किया है। उनका कहना है कि ओमप्रकाश साहू की पढ़ाने की शैली और व्यवहार के कारण स्कूल में संस्कृत की पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा था। उनकी अनुपस्थिति से बच्चों का नुकसान होगा।
https://youtube.com/@khabarbharat3637?si=VoQOR55RE0X_ZqFh