Gariaband Band News : छत्तीसगढ़ बंद का असर 24 दिसंबर को गरियाबंद जिले में भी साफ तौर पर देखने को मिला। बंद के आह्वान के चलते सुबह से ही जिले के प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद रहीं और आम जनजीवन प्रभावित रहा। शहर की मुख्य सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में बेहद कम आवाजाही देखने को मिली, जिससे सन्नाटे का माहौल बना रहा।
Gariaband Band News : आज गरियाबंद जिले में भी साफ तौर पर देखने को मिला
बंद के चलते किराना, कपड़ा, दवा, होटल, चाय दुकान , बाजार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद रहे। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हालांकि, आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया, जिसके चलते अस्पताल, एम्बुलेंस सेवा और मेडिकल स्टोर्स खुले रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। शहर और ग्रामीण इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कहीं भी अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई।
बंद समर्थक संगठनों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से बंद को सफल बनाने की अपील की गई। कहीं से भी हिंसा या तोड़फोड़ की कोई सूचना नहीं मिली। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।



