
Gariaband: गरियाबंद ज़िला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम ने दूरस्थ वनांचल ग्राम छैलडोंगरी एवं कांडेकेला में शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आवासों के प्रगतिरत निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उन्हें समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। Gariaband जिला पंचायत सीईओ मरकाम ने अप्रारंभ कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ कर समय सीमा में पूर्ण कराने मौके पर मौजूद अधिकारी – कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से भी आवश्यक चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Gariaband जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम ने गोहरापदर में आयोजित समाधान शिविर में शामिल होकर अलग अलग विभागों में प्राप्त आवेदनो का जांच परीक्षण कर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर पीएम आवास के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यों पर गहन निगरानी रखकर तेजी से कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार हितग्राहियों के आवास समय पर पूर्ण हो, जिससे उन्हें आवास योजना का लाभ आसानी से मिल सके। आगामी बरसात के सीजन को देखते हुए सभी कार्य तय समय पर पूर्ण करे। इस दौरान बैठक में पीओ मनरेगा, तकनीकी सहायक पीएम आवास योजना एवं मनरेगा, सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र मौजूद रहे।