
गरियाबंद विकास खंड के अंतर्गत ग्राम तावरबाहरा ग्राम पंचायत तावरबाहरा में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन संस्था निवसीड द्वारा विगत दो वर्षों से संपादित गतिविधि जैसे – मृदा परीक्षण जांच,तालाब जीर्णोद्धार,
पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन का विस्तार,गांव में विशेष दिवस समारोह ,स्कूल वॉश शौचालय दुरुस्तीकरण ,युवा खेल विकास,मिश्रित मिलेट की खेती,श्री विधि से धान की खेती,वाड़ी प्रचार ( आम बगीचा),गांव में बीज बैंक,उच्च मूल्य वाली सब्जी की खेती,लाख खेती पर प्रशिक्षण,लाख खेती का प्रचार,सेमियाला प्रचार,प्याज की खेती,उत्पादन व्यवसाय पर एफपीओ प्रशिक्षण,एफपीओ वैधानिक लाइसेंस,जैव उत्पादों पर,एफआईजी ,प्रशिक्षण,रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर विकास,मत्स्य पालन,मुर्गी पालन,पोषण वाटिका,बोरी बगीचा,पशुधन विकास,मिलेट टिफिन सेंटर, एफपीसी ,FPO,मडिया खेती सहित अन्य गतिविधियों की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए, आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। जिसमें प्रमुख रूप से संस्था के विषय विशेषज्ञ श्री दीप नारायण तिवारी जी ग्राम सयोजक दानी राम साहू, सरपंच बाल कृष्ण ध्रुव, वार्ड पंच,एवम ग्राम विकास समिति, ग्राम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।