
गरियाबंद।आदिवासी बाहुल क्षेत्र के प्रसूति महिलाओं की समस्या की जानकारी होते ही इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य व समाजसेवी मनोज पटेल ने कलेक्टर से किया मुलाकात कर बताया गरियाबंद जिले में विशेष पिछड़ी कमार भुंजिया जनजाति लोग निवासरद है। जिला हॉस्पिटल गरियाबंद में सोनोग्राफी सुविधा नहीं होने से निजी अस्पताल पहुंचकर विषेश पिछड़ी जनजाति के लोग ईलाज कराने में मजबुर है। ऐसे जनजाति लोगों के लिए जिला अस्पताल में सर्व सुविधा करने हेतू मनोज पटेल समाजसेवी गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक को सौंपे ज्ञापन ।



