बालोद। जिले के दल्लीराजहरा में गणेश पंडाल के पास अचानक बड़ा हादसा हो गया। यहां दो बैल आपस में भिड़ते हुए लोगों की भीड़ में घुस गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में 13 महीने का मासूम समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
कोरबा: शराबी युवक की महिला ने चप्पलों से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा मवेशियों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। गणेश उत्सव जैसे आयोजनों में यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। घटना के बाद से लोग प्रशासन से ठोस कदम उठाने और मवेशियों की समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।