गरियाबंद। जिले के कलेक्ट्रेट और कई सरकारी दफ्तरों में फायर सेफ्टी को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। संयुक्त जिला कार्यालय और जिला अस्पताल जैसे संवेदनशील दफ्तरों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का सिलसिला लगातार जारी है।
जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला कार्यालय में लगे फायर सेफ्टी यंत्र पिछले दो माह से एक्सपायर हो चुके हैं। मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे 6 किलो के फायर एक्टिंगविशर के अलावा 20 से अधिक दफ्तरों में भी यंत्र समय से पहले अप्रयुक्त हो गए हैं।
Road accident : ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक घायल
मीडिया निरीक्षण में यह खुलासा हुआ कि कलेक्टोरेट में लगे सभी सिलेंडरों में मौजूद एबीसी ड्राय पावडर 8 अगस्त 2024 को रिफिल किया गया था, जिसकी एक्सपायरी तिथि 7 अगस्त 2025 थी। यानी अब ये यंत्र दो माह से काम नहीं कर रहे हैं।
सुरक्षा मानकों की सीख देने वाले अफसर खुद इन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे संवेदनशील सरकारी दफ्तरों में आग जैसी आपात स्थिति में बड़े नुकसान का खतरा बना हुआ है।