Fire in Premanand Ji Maharaj Flat: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के श्रीकृष्ण शरणम परिसर स्थित फ्लैट नंबर 212 में शनिवार को अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। उल्लेखनीय है कि संत प्रेमानंद जी महाराज पहले इसी फ्लैट में निवास करते थे, हालांकि वर्तमान में वे केलीकुंज स्थित अपने आश्रम में रह रहे हैं। (Fire in Premanand Ji Maharaj Flat)

Also read – सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत भाजपा ने भूतेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर 1008 ‘ॐ’ मंत्रों का जाप किया
आग पर पाया गया काबू
आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फ्लैट के शीशे तोड़कर आग पर काबू पाया. आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. पुलिस के अनुसार, आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया. इस घटना की कवरेज करने पहुंचे कुछ मीडिया कर्मियों के साथ प्रेमानंद जी महाराज के शिष्यों द्वारा अभद्रता किए जाने की भी जानकारी सामने आई है.
Fire in Premanand Ji Maharaj Flat: वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग, मचा हड़कंप

पड़ोसी ने क्या बताया
सीओ सदर मथुरा पी.पी. सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण शरणम के फ्लैट नंबर 212 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. आग पर तुरंत काबू पा लिया गया है. पड़ोसी चेतन लवानिया ने कहा कि अचानक तार जलने की बदबू आई. बाहर आकर देखा तो धुआं निकल रहा था, महाराज जी पहले यहां रहते थे, अब नहीं. (Fire in Premanand Ji Maharaj Flat)



