फिंगेश्वर। गरियाबंद जिले की फिंगेश्वर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 120 नग नाइट्रोटेन टैबलेट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक ओड़िशा से नशीली दवाएं लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर नाकेबंदी की गई, जहां तीनों को पकड़ा गया।
फिंगेश्वर पुलिस ने नाकेबंदी कर 120 नग नाइट्रोटेन नशीली टैबलेट के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश्वर निर्मलकर, दिनेश उर्फ मोनू धीवर, और नितेश ठाकुर के रूप में हुई है, जो सभी राजिम क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक और 120 नग नाइट्रोटेन नशीली टैबलेट जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि ये टैबलेट्स युवाओं में नशे के रूप में उपयोग की जाती हैं और इनकी कालाबाज़ारी तेजी से बढ़ रही है। नाइट्रोटेन टैबलेट एक नशे की श्रेणी में आने वाली मनोदैहिक दवा है, जिसे बिना चिकित्सकीय परामर्श के बेचना अपराध की श्रेणी में आता है।
https://youtube.com/@cgallvidios?feature=shared
