गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 12वीं कक्षा के छात्र ने स्थानीय शिक्षक पर शराब के नशे में कार चढ़ाने, गाली-गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र का नाम देवांश है, जो शिशु मंदिर में अध्ययनरत है।
फिंगेश्वर: शराब के नशे में धुत शिक्षक पर छात्र ने कार चढ़ाने और गाली-गलौच का लगाया आरोप,
मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब छात्र देवांश रोज की तरह स्कूल से घर लौट रहा था। इसी दौरान शासकीय ठाकुर दलजंगन स्कूल में पदस्थ शिक्षक खोवा दीवान allegedly शराब के नशे में अपनी कार चला रहे थे। आरोप है कि शिक्षक ने अपनी कार सीधे छात्र की ओर मोड़ दी, जिससे वह बाल-बाल बच गया।
छात्र के मना करने और आपत्ति जताने पर आरोपी शिक्षक ने कथित तौर पर गाली-गलौच शुरू कर दी और मारपीट की कोशिश भी की। देवांश ने बताया कि इस दौरान शिक्षक की हालत स्पष्ट रूप से नशे में थी और उनका व्यवहार आक्रामक था।
https://youtube.com/@khabarbharat3637?si=DWIHLtzTBOoQ_7Lw
घटना के बाद पीड़ित छात्र ने तुरंत अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर फिंगेश्वर थाना पहुंचे और वहां पर लिखित शिकायत दर्ज कराई। देवांश ने पुलिस से आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी शिक्षक से पूछताछ की जाएगी और मेडिकल जांच भी कराई जा सकती है, ताकि शराब सेवन की पुष्टि हो सके।
इस घटना से क्षेत्र में अभिभावकों और छात्रों के बीच रोष फैल गया है। कई लोगों का कहना है कि यदि शिक्षक ही इस तरह के आचरण में लिप्त पाए जाते हैं, तो यह शिक्षा व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
गौरतलब है कि शिक्षकों पर शराब सेवन के आरोप नई बात नहीं हैं, लेकिन स्कूल समय या छात्रों के बीच इस तरह के मामले सामने आना बेहद चिंता का विषय है। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से भी मांग की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे।