बलौदाबाजार/भाटापारा। Registered किसानो के धान को समर्थन मूल्य मे धान खरीदी केन्द्रो मे धान खरीदी का लीमिट बढाये जाने आवेदन पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौपा गया।
जिसमें उल्लेख किया गया है कि वर्तमान स्थिति मे कूपन कटने मे अनेक कठिनाइयां आने के कारण किसान अपने धान बेचने मे असमर्थ और असहाय महसूस कर रहे है उनके द्वारा लगातार विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने के खरीदी लिमिट सीमित होने से किसानों को धान विक्रय मे समस्या को लेकर अवगत कराया गया व वर्तमान परिस्थिति मे किसानों के हितों को ध्यान मे रखते धान खरीदी लिमिट व लघु किसानों को पहले विक्रय हेतु विशेष महत्व दिये जाने का उल्लेख किया गया
Registered सभी किसानों के एक एक दाना खरीदी किया जायेगा
कलेक्टर दीपक सोनी ने पत्रकारों के द्वारा समर्थन मूल्य धान खरीदी मे धान कि लीमिट सीमित किये जाने के मामले मे कहा कि Registered किसानों के साल भर कि मेहनत के कृषि उपज धान के एक एक दाना को सभी सोसायटी केन्द्रों मे खरीदी किया जायेगा कलेक्टर दीपक सोनी ने पत्रकारों को बताया कि जिन धान खरीदी सोसायटी केन्द्रों मे 80 प्रतिशत धान विक्रय का अपलोड हो गया वहां धान खरीदी का लीमिट बढा दिया गया है जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर 1.36 क्विंटल से बढकर 1. 57 लीमिट बढाया गया है कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जो सोसायटी धान खरीदी को लेकर ज्यादा से ज्यादा किसानों का विक्रय करके आये धानों का फोटोग्राफी करेगी उन सोसायटियों के धान खरीदी का लीमिट बढाया जायेगा वही कलेक्टर को किसानों के मांग पर अवगत कराये जाने पर ग्राम कोदवा कोनी के सोसायटी मे बोर कराये जाने का आश्वासन दिया एवं सोसायटी केन्द्रों मे किसानों से धान खरीदी 40.700तक के वजन मे लिये जाने कि बात कही
पंजीयन के लिये भटक रहे किसान
धान खरीदी के 25 दिन गुजर जाने के बाद भी बहुत से किसान समर्थन मूल्य मे धान विक्रय किये जाने हेतु पंजीयन हेतु ग्राम बम्हनीडीह के किसान कलेक्टर कार्यालय मे चक्कर काटते नजर आये जो कि एकाकृत पंजीयन जब तक पोरी मे दर्ज नहीं होगा तब तक किसान धान नहीं बेच पायेंगा जो कि सोसायटी से पंजीकृत किया जाना बताया गया
धान खरीदी के मामले मे बलौदाबाजार जिला दूसरे स्थान मे…कलेक्टर
कलेक्टर दीपक सोनी ने पत्रकारों को जानकारी मे बताया कि राज्य मे समर्थन मूल्य मे धान खरीदी के मामले मे बलौदाबाजार भाटापारा जिला राज्य मे दूसरे स्थान पर है वही महासमुंद को पहला स्थान बताया गया।




