रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आम उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब 100 यूनिट की जगह 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया जाएगा। यह नई व्यवस्था 1 दिसंबर से पूरे प्रदेश में लागू हो जाएगी। इससे राज्य के लाखों परिवारों को सीधी बचत मिलने वाली है। सरकार के इस कदम को महंगाई के बीच बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।
Tulsi Mala Benefits : तुलसी माला क्यों है खास? जानें पहनने का सही समय और धार्मिक महत्व
400–500 रुपए तक की होगी मासिक बचत
पहले 200 यूनिट तक बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को करीब 800–900 रुपए का बिल बनता था। नई योजना के लागू होने के बाद यह बिल घटकर 420–435 रुपए के बीच रह जाएगा। यानी एक औसत परिवार को हर महीने 400–500 रुपए की बचत होगी। वर्षभर में यह बचत 5 से 6 हजार रुपए तक पहुँच सकती है।
4 महीने में दूसरी बार संशोधन
दिलचस्प बात यह है कि सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना में 4 महीने के भीतर दूसरी बार बदलाव किया है। पहले जुलाई में इसे संशोधित किया गया था और 100 यूनिट तक राहत दी गई थी। लेकिन बढ़ती मांग और उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए अब इसे 200 यूनिट तक विस्तारित कर दिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के हितों को प्राथमिकता देते हुए फैसला लिया है, ताकि आम जनता को आर्थिक सहूलियत मिले।
उपभोक्ताओं में खुशी, सरकार ने कहा—‘वादा निभाया’
योजना की घोषणा के बाद से ही शहरों और गांवों के उपभोक्ताओं के बीच खुशी का माहौल है। कई लोगों का कहना है कि बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा के खर्चों के बीच यह राहत बहुत उपयोगी साबित होगी। वहीं सरकार का दावा है कि यह फैसला जन-हितैषी और चुनावी वादों के अनुरूप है।



