liquor scam रायपुर, 30 सितंबर 2025| छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 3,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा कदम उठाया है। ईडी ने राज्य के 30 वरिष्ठ अधिकारियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इनमें वे अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से अस्थायी राहत मिली थी।
Mahtari Express : एंबुलेंस में शराब तस्करी: महतारी एक्सप्रेस से 16 पेटी अवैध देशी शराब जब्त
ईडी की ओर से तलब किए गए अधिकारियों में एक अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, पांच उपायुक्त, 14 सहायक आयुक्त, सात जिला आबकारी अधिकारी और तीन अन्य अधिकारी शामिल हैं। इनमें से सात अधिकारी रिटायर हो चुके हैं। इन अधिकारियों में एक महिला आईएएस अधिकारी के पति का नाम भी सामने आया है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।
Masti Franchise : अब हमें शर्म आती थी’: मस्ती फ्रेंचाइजी को लेकर विवेक ओबेरॉय का शॉकिंग खुलासा
ईडी इस मामले में पहले ही एसीबी (ACB) में एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जिसमें 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की बात कही गई थी। जांच में खुलासा हुआ है कि तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में यह घोटाला अंजाम दिया गया।