ED Office Threat नई दिल्ली: चेन्नई में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate – ED) के कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। तमिलनाडु पुलिस के महानिदेशक (DGP) कार्यालय को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें चेन्नई के शास्त्री भवन स्थित ईडी ऑफिस में विस्फोटक होने की बात कही गई थी।
धमकी ईमेल से मचा हड़कंप
गुरुवार देर रात धमकी भरा ईमेल मिलते ही चेन्नई पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचीं।ईडी कार्यालय और आसपास के इलाकों को घेरकर कड़ी सुरक्षा जांच और तलाशी अभियान शुरू किया गया।पुलिस ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और इमारत को अस्थायी रूप से खाली करवाया गया।
ईमेल मिलते ही अलर्ट पर आई सुरक्षा एजेंसियां
धमकी भरा ईमेल मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचीं। चेन्नई स्थित ईडी ऑफिस और आस-पास के क्षेत्रों को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।हालांकि कई घंटे चली तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई।
जांच में निकला फर्जी मेल
सुरक्षा एजेंसियों की घंटों चली जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि किसी भी प्रकार का आईईडी (IED) या संदिग्ध सामग्री ईडी कार्यालय में नहीं मिली।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी फर्जी ईमेल के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश थी।
साइबर सेल कर रही है जांच
तमिलनाडु साइबर सेल ने इस ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।फॉरेंसिक टीम ईमेल सर्वर और आईपी एड्रेस को ट्रैक कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मेल कहां से भेजा गया था।पुलिस ने कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने दी चेतावनी
चेन्नई पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और कहा कि फर्जी धमकियां भेजना एक गंभीर अपराध है।पुलिस लगातार ईडी ऑफिस और अन्य सरकारी स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही है।

 







