Earthquake News: बीते कुछ समय में भारत समेत दुनिया भर में भूकंप की घटनाओं में तेज वृद्धि देखी जा रही है। कई देशों में तो भूकंप इतने विनाशकारी रहे कि हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इस कारण भूकंप को लेकर लोगों में खौफ और चिंता का माहौल बढ़ गया है। इसी बीच, सोमवार को भारत के दो राज्यों असम और त्रिपुरा में तड़के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह भूकंप पूर्वोत्तर भारत के इन दोनों राज्यों में आया। (Earthquake News)
Also read – CG Crime News: सत्संग कर रही महिलाओं पर युवक का डंडे से हमला, CCTV में कैद हुई वारदात
त्रिपुरा में भूकंप
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से पहले त्रिपुरा में आए भूकंप के बारे में जानकारी दी गई है। संस्थान ने बताया है कि सोमवार को त्रिपुरा राज्य के गोमती में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई है। दी गई जानकारी के मुताबिक, ये भूकंप सोमवार को तड़के 3 बजकर 33 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र धरती से 54 किलोमीटर की गहराई पर थी।

असम में भी भूकंप
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि पूर्वोत्तर भारत के एक और राज्य असम में भी सोमवार को तड़के तेज भूकंप के कारण धरती हिल उठी है। संस्थान की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, असम में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई है। ये भूकंप असम के मोरीगांव में तड़के 4 बजकर 17 मिनट पर आया। असम में आए भूकंप का केंद्र धरती से 50 किलोमीटर भीतर था। (Earthquake News)
Earthquake News: सुबह के समय भूकंप के झटकों से दहला भारत, इन राज्यों में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके; घरों से बाहर निकले लोग
क्यों आते हैं भूकंप?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हमारी धरती के नीचे कुल 7 टेक्टोनिक प्लेटें होती हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी 7 टेक्टोनिक प्लेट्स अपने-अपने क्षेत्र में घूमते रहते हैं। हालांकि, घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें कई बार एक फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं। अब इनके टकराने के कारण घर्षण पैदा होता जिससे ऊर्जा निकलती है। ये ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं। (Earthquake News)


