नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को ट्रंप के विमान Air Force One में तकनीकी खराबी की सूचना मिली है। एपी के मुताबिक, ये घटना तब सामने आई जब डोनाल्ड ट्रंप स्विट्जरलैंड जा रहे थे। सामने आई जानकारी के अनुसार, ट्रंप के विमान में इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम आ गया था जिस कारण विमान को DC इलाके में सुरक्षित लैंड कराया गया है। विमान में आई ये खराबी मामूली बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के विमान ने मंगलवार शाम को स्विट्जरलैंड के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, विमान करीब 1 घंटे बाद ही जॉइंट बेस एंड्रयूज लौट आया। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट बताया है कि विमान को वापस लाने का फैसला टेकऑफ के बाद लिया गया। विमान में मौजूद क्रू ने एक छोटी सी इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम देखी और वापस लौटने का फैसला किया गया।
स्विट्जरलैंड की यात्रा के बीच डोनाल्ड ट्रंप के विमान Air Force One में आई तकनीकी खराबी, इस जगह पर कराया गया लैंड

दूसरे विमान में दावोस जाएंगे ट्रंप
प्लेन में मौजूद एक रिपोर्टर ने बताया है कि टेकऑफ के तुरंत बाद ही विमान के प्रेस केबिन की लाइटें कुछ देर के लिए बंद हो गईं। हालांकि, इसे लेकर तुरंत कोई भी स्पष्टीकरण दिया गया। लेकिन करीब आधे घंटे बाद बताया गया कि प्लेन वापस जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप दूसरे विमान में सवार होकर दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए यात्रा जारी रखेंगे।

Also read – Chhattisgarh SIR : राज्य निर्वाचन आयोग ने भेजा SIR समयसीमा बढ़ाने का प्रस्ताव, जल्द मिल सकती है हरी झंडी



