गरियाबंद। सभी डॉक्टर नदारत से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। आज शाम मैनपुर SDM तुलसीदास मरकाम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC मैनपुर) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मैनपुर अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टर नदारत मिले।
डॉक्टर नदारत, SDM ने भेजा कलेक्टर को प्रतिवेदन
सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि उपस्थिति पंजी (Attendance Register) में किसी भी डॉक्टर का हस्ताक्षर दर्ज नहीं था। मैनपुर अस्पताल पहुंचे एसडीएम ने मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मरीजों ने भी साफ कहा कि डॉक्टर उन्हें देखने तक नहीं आए।इस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रतिवेदन बनाकर गरियाबंद कलेक्टर को कार्रवाई हेतु प्रेषित किया।
जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल
गरियाबंद जिले के कई क्षेत्रों से स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की खबरें लगातार आ रही हैं। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी समय पर अस्पताल नहीं पहुंचते, जिससे ग्रामीण मरीजों को इलाज के लिए दूरदराज के शहरों का रुख करना पड़ता है।
कलेक्टर से होगी कड़ी कार्रवाई की उम्मीद
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि कलेक्टर स्तर पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में मरीजों को ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।