इस समय पूरे भारत में मानसून आ गया है। जहां एक तरफ लोगों को चिलचिलाती धूप वाली गर्मी से निजात मिली है, वहीं उमस की वजह से घर में कूलर और पंखे काम नहीं कर रहे हैं। इस मौसम में एसी से ही गर्मी से राहत मिलती है। हालांकि, कई लोगों को एसी में मिलने वाले कुछ सेटिंग्स के बारे में नहीं पता है, जिसे मानसून के समय ऑन करना चाहिए। इसकी वजह से एसी चलने के बावजूद सही से ठंडक नहीं मिलती है और बिजली का बिल भी आता है। हम आपको बारिश के मौसम में एसी चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये बताने जा रहे हैं…
घटिया हेलमेट से मिलेगा छुटकारा, केंद्र ने राज्यों को सुनाया ये फरमान
सही तापमान का चयन
मानसून के समय एसी को सही तापमान पर चलाना बेहद जरूरी है। इस मौसम में बाहर का तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं रहता है। ऐसे में एसी को 18 से 20 डिग्री पर चलाने पर ज्यादा बिल आता है और कमरे में सही ठंडक नहीं मिलती है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि बारिश के मौसम में एसी के तापमान को 24 से 26 डिग्री के बीच रखना चाहिए। ऐसा करने से कमरे का तापमान सही से मेनटेन होगा और बिजली के बिल की भी बचत होगी।
ASP आकाश राव गिरेपुंजे शहादत केस: 7 संदिग्ध हिरासत में, SIA कर रही गोपनीय पूछताछ
ड्राई मोड करें सेलेक्ट
मानसून के दौरान आपको अपने एसी को ड्राई मोड में चलाना चाहिए। कई लोगों को यह पता ही नहीं होता है और वो अपने एसी को कूल मोड में ही चलाते हैं। कूल मोड को खास तौर पर गर्मियों के लिए दिया जाता है, क्योंकि उस समय वातावरण में आद्रता यानी ह्यूमिडिटी नहीं रहती है। ड्राई मोड वातावरण की आद्रता को काटने का काम करता है। ऐसे में आपको 24 से 26 डिग्री तापमान रखने पर भी कमरे में अच्छी कूलिंग मिलती है।
समय-समय पर एसी की सर्विसिंग
गर्मियों के मौसम में कई बात तेज आंधी के साथ बारिश होती है। ऐसे में मानसून शुरू होने से पहले एसी की सर्विसिंग बेहद जरूरी है, ताकि फिल्टर और ब्लोअर में फंसे धूल साफ हो सके। एसी की सर्विसिंग समय-समय पर कराने से एसी के कंप्रेसर पर कम जोर पड़ता है और बिजली का बिल भी कम आता है। आप हर 15 दिन में खुद से ही इंडोर यूनिट के फिल्टर और ब्लोअर को साफ कर सकते हैं। ऐसा करने से एसी से आने वाली हवा भी साफ रहेगी।