Gariaband 12 दिसम्बर 2025। गरियाबंद जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग, Gariaband द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 16 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से सांस्कृतिक भवन परिसर, सिविल लाईन गरियाबंद में आयोजित किया जाएगा। युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के लिए इस वर्ष भी युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय युवा उत्सव भाग लेने के लिए 15 दिसम्बर तक पंजीयन करा सकते है।
Gariaband जिला स्तरीय युवा महोत्सव, पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर
Gariaband प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि युवा उत्सव में जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को विभिन्न विधाओं में अपनी कौशल प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इस युवा उत्सव में लोक नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोक गीत, वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, एकांकी, पारंपरिक वेश-भूषा, रॉक बैंड विधायें शामिल है।

जिसमें 15 से 29 वर्ष (प्रतिभागियों का) एवं 18 से 40 वर्ष (संगतकारों का) आयु वर्ग तक के प्रतिभागी जिला स्तर युवा उत्सव में हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। पंजीयन के लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग गरियाबंद मो. 6261590400, 7974450069 में सम्पर्क कर सकते है।
इसे भी पढ़ें……जिला स्तरीय राज्योत्सव में नितिन दुबे ने बांधा शमा, चंदा रे.. रायगढ़ वाले राजा.. हाय मोर कोचई पान.. गीत पर जमकर झूमे लोग



