गरियाबंद। जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव, 2025 का आयोजन सिविल लाईन सांस्कृतिक भवन परिसर, गरियाबंद में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव बिलासपुर में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे
युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस महोत्सव में जिलेभर के प्रतिभाशाली युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष रिखीराम यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, सुरेन्द्र सोनटेके, रिंकू ठाकुर, ब्लॉक नोडल संजीव साहू, ब्लॉक नोडल यशवंत बघेल, गिरीश शर्मा, प्रभारी शिक्षक एवं व्यायाम शिक्षक सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी एवं दर्शक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि यादव ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह, अनुशासन और समर्पण के लिए बधाई देता हूँ। विजेता प्रतिभागियों को विशेष रूप से शुभकामनाएं, जो राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही, जो प्रतिभागी आज विजेता नहीं बन सके, उनसे कहना चाहूंगा कि असफलता से निराश न हों, यही अनुभव भविष्य की सफलता की सीढ़ी बनता है। युवा महोत्सव में जिले के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने लोक नृत्य, लोक गीत, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, वाद-विवाद, नवाचार, एकांकी नाटक, पारंपरिक वेश-भूषा तथा रॉक बैंड जैसी विविध विधाओं में अपनी कला और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।

युवा महोत्सव के समापन में सभी विधाओं के विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी विजेता प्रतिभागी, दल जिला बिलासपुर में आयोजित 23 से 25 दिसम्बर के मध्य आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में गरियाबंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ तथा जिले की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को नई पहचान मिली।




