गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद के जिला सीईओ प्रखर चंद्राकर ने गरियाबंद एवं मैनपुर विकासखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिला सीईओ प्रखर चंद्राकर ने किया स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण
स्कूलों का निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षण व्यवस्था, विद्यार्थियों की पढ़ाई की प्रगति तथा विद्यालयों की अन्य गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला सीईओ चंद्राकर ने गरियाबंद विकासखंड के हायर सेकंडरी स्कूल धवलपुर में कक्ष 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए मासिक मूल्यांकन परिणामों की समीक्षा की।
उन्होंने आगामी त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी पर विशेष बल देते हुए अंग्रेजी विषय पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। इस दौरान विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण किया तथा विनोबा एप में नियमित एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने मैनपुर विकासखंड के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में पठन, पाठन एवं लेखन की दक्षता की जांच की तथा विद्यार्थियों को नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु प्रेरित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से त्रिकोण एवं त्रिकोणमिति से संबंधित विषयों पर चर्चा की और विज्ञान एवं गणित प्रयोगशालाओं की जानकारी ली।
जिला सीईओ ने विद्यार्थियों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन
निरीक्षण के दौरान जिला सीईओ चंद्राकर ने गौरघाट विद्यालय में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, महेश पटेल, विकासखंड स्रोत समन्वयक शिव कुमार नाग, विनोबा एप प्रभारी शुभम पटेल एवं डी.पी.वो. व्यंकटेश साहू उपस्थित रहे।