धमतरी, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि करीब सात अन्य यात्री घायल हो गए हैं। यह घटना नगरी रोड पर केरेगांव के पास हुई।
CG Fire at tyre factory : औद्योगिक क्षेत्र में टायर फैक्ट्री में भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, डीआरडी यात्री बस (वाहन क्रमांक CG 04 E 2872) धमतरी से नगरी की ओर जा रही थी। खड़ादाह मोड़ के पास बस अचानक तेज गति और कथित तौर पर ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
इस हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। घायलों को तत्काल धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित कर राहत व बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि तेज रफ्तार और ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।