रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुणदेव गौतम ने राज्य के 31 सहायक उपनिरीक्षकों (ASI) को प्रमोट कर सब इंस्पेक्टर (SI) बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह प्रमोशन हाल ही में विभाग द्वारा जारी की गई योग्यता सूची के आधार पर किया गया है। सभी प्रमोटेड अफसरों को वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही कार्यरत रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, स्थानांतरण (ट्रांसफर) सूची बाद में जारी की जाएगी।
पदोन्नति आदेश मिलने के बाद विभाग में उत्साह का माहौल है। यह निर्णय पुलिस विभाग के भीतर पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता और नियमितता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
प्रशासन का कहना है कि आगे भी योग्य कर्मियों को समय-समय पर प्रमोशन दिए जाते रहेंगे। प्रमोटेड अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने नए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और कर्तव्यभाव से करेंगे।