गरियाबंद। जिले के तिरंगा चौक पर आज सुबह नेशनल हाईवे (NH-130C) ) जाम हो गया जब NHM (नेशनल हेल्थ मिशन) के अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए। कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्का जाम किया।
चक्का जाम फिर हुआ NHM विरोध प्रदर्शन
मांग है कि उन्हें लंबित वेतन, सेवा शर्तों का नियमितीकरण और कार्यस्थल पर सुरक्षा की गारंटी मिले। कर्मचारियों का आरोप है कि कई बार शासन को ज्ञापन देने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, जिसके चलते उन्हें मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।
पुलिस-प्रशासन मौके पर तैनात
चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। हाईवे जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन नहीं मिलता, वे आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं प्रशासन जाम खत्म कराने के लिए लगातार समझाइश दे रहा है।





