
Gariaband: जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में बड़ी संख्या में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पद रिक्त होने के कारण विद्यालयों की संचालन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इन पदों की रिक्तता से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, जिससे अभिभावकों में भी चिंता की लहर है।
स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में रिक्त पदों से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित, शीघ्र भर्ती की मांग तेज
जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में व्याख्याता, शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, ग्रंथपाल, लिपिक, सहायक ग्रेड-3 जैसे कई पद लंबे समय से रिक्त हैं। कई विद्यालयों में विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों के अभाव में एक ही शिक्षक को कई विषय पढ़ाने पड़ रहे हैं।
अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने इस विषय पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शासन से मांग की है कि इन रिक्त पदों को तत्काल नियमित या संविदा भर्ती के माध्यम से भरा जाए।
उनका कहना है कि शासन ने इन स्कूलों की स्थापना गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम शिक्षा देने के उद्देश्य से की थी, लेकिन स्टाफ की भारी कमी के कारण यह उद्देश्य अधूरा रह गया है।अब देखना यह है कि शासन कब तक ठोस कदम उठाता है और जिले के हजारों विद्यार्थियों को योग्य शिक्षकों की सुविधा मिल पाती है या नहीं।