Delhi Masjid Violence: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में मंगलवार रात पुलिस टीम पर हुए पथराव की घटना के बाद अब पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया है। इस टीम को मुख्य रूप से उन व्यक्तियों की पहचान करने का जिम्मा सौंपा गया है, जिनकी वजह से इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी।
इस विशेष टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। एक टीम पत्थर फेंकने वालों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि दूसरी टीम सोशल मीडिया के जरिए फैलाई गई अफवाहों और नफरत भरे संदेशों की जांच कर रही है। (Delhi Masjid Violence)

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक 50 संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है, जिन पर पथराव में शामिल होने का शक है। पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।
सीसीटीवी फुटेज की भी हो रही है जांच
दिल्ली पुलिस की विशेष टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के हिसाब से भी उन लोगों की तलाश में जुटी है जिन्होंने अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन पर पत्थरबाजी की थी. साथ ही पुलिस मौके पर मौजूद कई लोगों से पूछताछ भी कर रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है क्या पत्थरबाजी की ये घटना पहले से योजना बनाकर अंजाम दी गई है. (Delhi Masjid Violence)
![]()
Delhi Masjid Violence: तुर्कमान गेट पथराव मामले में स्पेशल टीम का गठन, 50 संदिग्धों की पहचान… गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज
साजिश समेत तमाम एंगल की हो रही है जांच
दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले को फिलहाल साजिश समेत तमाम एंगल से जांच रही है. पुलिस इस मामले में पहले उन नेताओं की पहचान करने में जुटी है. एक बार जैसे ही नेताओं की पहचान हो जाती है उसके बाद उनको पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है. पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर लोगों को भड़काने वालों की भी पहचान करने की कोशिश में है. (Delhi Masjid Violence)



