नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ महीनों से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने उनके 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड को लेकर बिना नाम लिए उन्हें अनप्रोफेशनल बताया था और इसके बाद प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। उनकी जगह फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया।
इसी बीच खबरें आ रही थीं कि दीपिका पादुकोण कल्कि-2 से भी बाहर हो गई हैं। अब वैजयंती मूवी मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा करते हुए पुष्टि कर दी है कि प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर इस बिग बजट फिल्म का हिस्सा दीपिका नहीं हैं।
विधायक रोहित साहू का जनदर्शन स्थगित रायपुर प्रवास के चलते
लगातार लग रहे आरोपों – जैसे अनप्रोफेशनल रवैया, शिफ्ट डिमांडिंग और फीस ज्यादा लेने – पर दीपिका पादुकोण ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए मेकर्स पर तंज कसा है।
फैंस अब दीपिका की अगली मूवी को लेकर उत्सुक हैं, वहीं इंडस्ट्री में उनके और फिल्ममेकर्स के बीच टकराव को लेकर बहस तेज हो गई है।