दुर्ग। जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दामोदा में शनिवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की उम्र लगभग 35 से 37 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
महापौर एवं अध्यक्ष निधि में 30.63 करोड़ रुपए का आवंटन
स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह खेत की ओर जाते समय महिला का शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक तौर पर महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि शव की स्थिति संदिग्ध बताई जा रही है।
पुलिस ने FSL टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर सबूत इकट्ठा करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के गांवों में महिला की पहचान के लिए जानकारी साझा की जा रही है।
इस घटना के बाद से इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान होते ही जांच की दिशा और स्पष्ट होगी, और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।