दुर्ग. भिलाई के सेक्टर 7 अंडरब्रिज के पास नाले में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या कर लाश को फेके जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है.
Parivartini Ekadashi 2025: परिवर्तनी एकादशी कब मनाई जाएगी? जान लें सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त
अंडरब्रिज से गुजर रहे लोगों ने शव देखने पर इसकी सूचना भिलाई नगर पुलिस को दी. इसके बाद 112 के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया.
मृतक की पहचान कोलकाता निवासी सुरजीत (36) के रूप में हुई है. वह भिलाई में रहकर शेफ का काम करता था.शुरुआती जांच में मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


