Gariaband। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में Gariaband जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय स्थित तिरंगा चौक पर ईडी का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
Gariaband जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने कहा कि,
“हर बार जब विधानसभा सत्र शुरू होता है और भूपेश बघेल जनहित के मुद्दे उठाने की कोशिश करते हैं, भाजपा सरकार ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाती है। यह विपक्ष को दबाने की साजिश है।”
प्रदर्शन में शामिल जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने बताया कि,
“कल विधानसभा में भूपेश बघेल अदानी के खिलाफ, रायगढ़ के तमनाढ जंगल की कटाई को लेकर मामला उठाने वाले थे। इससे पहले ही उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी एक राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। इसी के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।”
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला मोर्चा और युवा कांग्रेस के सदस्य मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन कांग्रेस ने साफ संकेत दिया कि यदि ईडी की कार्रवाइयाँ इसी तरह जारी रहीं तो वे सड़कों पर उतर कर व्यापक आंदोलन करेंगे।