बलौदाबाजार कलेक्टर ने धान खरीदी के सम्बन्ध में समिति प्रबंधकों की ऑनलाइन ली बैठक
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को संपर्क केन्द्र से समिति प्रबंधको एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की ऑनलाइन बैठक लेकर धान खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने समिति में टोकन कटाने में छोटे एवं सीमांत किसानों को सहूलियत देने हेतु उन्हें प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। इसी तरह समिति एवं उपार्जन केंद्रों में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देने के भी निर्देश दिये। रकबा समर्पण की समीक्षा करते हुए इसे प्राथमिकता से प्रतिदिन ऑनलाइन प्रविष्टि करने कहा। उन्होंने कम रकबा समर्पण वाले समिति छेछर, गुमा, कोसमंदी, निपानिया के प्रबंधक एवं ऑपरेटर को किसानों से रकबा समर्पण कराने सहमति लेने और प्रतिदिन ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिये। इसीतरह किसान एवं वाहन का फोटो अपलोडिंग भी प्रतिदिन एप्प में निर्धारित समय पर पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि जिन समितियो में 80 प्रतिशत से अधिक फोटो अपलोडिंग हो रही है उन समितियों का खरीदी लिमिट बढ़ाई जाएगी। उपार्जन केंद्रों में स्थल विस्तार के लिये प्रस्ताव देने कहा ताकि उपार्जन केंद्रों में धान रखने के लिये स्थान उपलब्ध हो।

उन्होंने धान उठाव में तेजी लाने के लिये हमालों की संख्या बढ़ाने तथा ट्रक पर निगरानी रखने जीपीएस सिस्टम से ट्रैक करने कहा। इसके साथ ही उड़नदस्ता टीम को भी जीपीएस का एक्सेस देने कहा ताकि कोई गड़बड़ी होने पर समय पर जांच हो सकें। कलेक्टर ने धान बेचने के बाद किसानों को समिति में ही नगद राशि आहरण की सुविधा के लिये सभी समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बारिश की स्थिति में धान को भीगने से बचाने के लिये उपार्जन केंद्रों में ड्रेनेज, त्रिपाल, कैप आदि की ब्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।



