रायपुर, 17 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज नक्सलियों का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण होने जा रहा है। बस्तर दौरे के लिए रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर CM विष्णुदेव साय मीडिया से रूबरू हुए और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम पर अपने विचार साझा किए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। विकास की मुख्यधारा से जुड़ने वाले नक्सलियों का हम स्वागत करते हैं। सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को हमारी राज्य सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा। हमने शुरू से ही हथियार छोड़ने का नक्सलियों से आह्वान किया था।”
बस्तर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री साय जगदलपुर में प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहेंगे।