रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार को कोरबा और जशपुर जिले के दौरे पर हैं। अपने दौरे की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Naxalite surrender : 20 से अधिक नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, फोर्स के सामने डाले हथियार
सुबह जारी एक वीडियो संदेश में सीएम साय ने कहा, “सूर्य उपासना का यह महान पर्व आस्था, श्रद्धा और आत्मबल का प्रतीक है। यह पर्व परिवार और समाज के सुख-समृद्धि के लिए समर्पित है। मैं छठी मइया से प्रदेश के सभी लोगों के जीवन में खुशहाली और स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
🔹 कोरबा और जशपुर में होंगे कई कार्यक्रम
मुख्यमंत्री साय अपने एकदिवसीय दौरे में पहले कोरबा पहुंचेंगे, जहां वे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे जशपुर जाएंगे, जहां छठ पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
🔹 जनता से करेंगे संवाद
सीएम साय अपने दौरे के दौरान आम नागरिकों से भी मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने त्योहार के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

 







