रायपुर/दिल्ली : CM साय ने पीएम मोदी से मुलाकात की। सुबह ट्वीट में सीएम साय ने लिखा, डबल इंजन सरकार में सुशासन संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल में डिजिटल क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। बस्तर में संचार का विस्तार करते हुए 400 नए मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। अब बस्तर संभाग का हर कोना तकनीक की रोशनी से चमकेगा और एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ेगा।
कल सीएम साय ने किया था ट्वीट
छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के दौरान बस्तर ओलंपिक को ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ का दर्जा देने पर सहमति मिली। यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। साथ ही रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, LNIPE का रीजनल सेंटर, और आधुनिक खेल अधोसंरचना के लिए नए स्टेडियम के प्रस्तावों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। इस निर्णायक सहयोग के लिए मांडविया जी का हृदय से आभार।