Child Murder suicide बालोद (छत्तीसगढ़): जिले में दिल दहला देने वाली पारिवारिक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने पहले अपनी मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बालोद शहर थाना क्षेत्र की है। इस हादसे में महिला का बेटा किसी तरह कमरे से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
Dhanteras 2025 : उत्सव के बीच खरीदी का तांता, सोना-चांदी और कारों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
घटना का विवरण:
यह दर्दनाक घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। मृतका की पहचान गायत्री नेताम के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। उसने पहले अपनी 7 वर्षीय बेटी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतारा और फिर कमरे में ही साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के वक्त महिला का बेटा भी कमरे में मौजूद था। लेकिन जैसे ही उसने स्थिति को भांपा, वह भागकर बाहर चला गया और पड़ोसियों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।