Chhattisgarh SIR: एसआईआर के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नो-मैपिंग (कैटेगरी-सी) के तहत काम शुरू हो गया है। इसके तहत वे लोग जिनके दस्तावेज अधूरे होने के कारण उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए थे, उन्हें नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। (Chhattisgarh SIR)

जिले की सात विधानसभा में 1 लाख 33053 मतदाताओं को जरूरी दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस दिया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि रोजाना 3 से 5000 मतदाताओं को नोटिस भेज रहे हैं। अभी तक 36 हजार 422 लोगों को नोटिस जारी की जा चुकी है। मतदाता सूची में नाम कटने के बाद से लोग परेशान भी हैं। वे अपना नाम ढूंढने के लिए मतदाता सूची की भी तलाश कर रहे हैं। (Chhattisgarh SIR)
Also read – US Strikes Venezuela: अमेरिका का जबरदस्त हमला… फाइटर जेट से वेनेजुएला की राजधानी कराकस पर बमबारी
शहर में कई ऐसे भी मतदाता हैं, जिन्हें पता ही नहीं चला था कि उनका नाम कट गया है। नोटिस मिलने के बाद ही उन्हें इसकी जानकारी हो रही है। इसके बाद वे अपने बीएलओ की भी तलाश कर रहे हैं। कई लोगों को आरोप है कि एसआईआर फॉर्म भरने और जरूरी दस्तावेज देने के बावजूद उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। (Chhattisgarh SIR)

Chhattisgarh SIR: मतदाता सूची से नाम हटाए गए नागरिकों को मिलेगा नोटिस, एसआईआर का पहला चरण हुआ पूरा
Also read – Chhattisgarh Naxal Encounter: माओवाद पर करारा प्रहार… छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 नक्सली ढेर
प्रशासन ने इस काम की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों को भी दी है। वे ऐसे मतदाताओं को फोन कर रहे हैं जिनके आधार कार्ड या कोई दूसरे दस्तावेज छूट गए हैं। ऐसे लोगों के दस्तावेज जमा होने के बाद उनके नाम नई मतदाता सूची में जोड़ दिए जाएंगे। जिले में सबसे ज्यादा रायपुर पश्चिम और सबसे कम आरंग विधानसभा में मतदाताओं को नोटिस जारी की गई है। (Chhattisgarh SIR)



